भरतपुर.जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के एक युवक के घर से शादी के 5 माह बाद दुल्हन नकदी और जेवरात लूटकर भाग गई. पीड़ित युवक ने घटना के संबंध में थाना चिकसाना पुलिस में युवती और उसके परिजनों के खिलाफ शादी का बहाना बनाकर धोखाधड़ी कर करीब 10 लाख रुपए की नकदी हड़पने और जेवरात चुराने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई (Fraud bride loot case in Bharatpur) है.
चिकसाना थाना क्षेत्र के बछामदी निवासी लोकेश कुमार ने रिपोर्ट में लिखा है कि करीब 5 माह पूर्व मथुरा के वेदप्रकाश से उसकी मुलाकात हुई थी. वेदप्रकाश ने अपनी बेटी राधा की शादी युवक के साथ करने की बात कही. साथ ही अपनी आर्थिक तंगी के हालात के बारे में भी बताया. युवक शादी को तैयार हो गया और शादी में दोनों पक्षों का खर्चा उठाने के लिए भी राजी हो गया. शादी से पहले ही वेदप्रकाश ने लड़के से 3 लाख रुपए ले लिए. उसके बाद शादी का दोनों तरफ का पूरा खर्चा करीब 3 लाख रुपए भी युवक ने ही वहन किया. शादी के बाद सब कुछ ठीक चलता रहा. बीते माह 27 मई को राधा के पिता और मां युवक के घर आए. सभी रातभर रूके. रात को युवक की पत्नी और सास-ससुर ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया.