राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लाखों की नकदी और जेवरात लेकर फुर्र हुई लुटेरी दुल्हन, खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया वारदात को अंजाम - Fraud bride loot case in Bharatpur

भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र से एक दुल्हन लाखों की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, फरार होने से पहले दुल्हन ने अपने ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ दिया और इसके बाद घर से एक लाख की नकदी और 3 लाख रुपए मूल्य के आभूषण ले फरार हो (bride loot husband family in Bharatpur) गई. इसकी शादी भरतपुर के एक युवक से महज 5 महीने पहले ही हुई है.

bride loot husband family in Bharatpur,  Fraud bride loot case in Bharatpur
लाखों की नकदी और जेवरात लेकर फुर्र हुई लुटेरी दुल्हन, खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया वारदात को अंजाम

By

Published : Jun 14, 2022, 3:51 PM IST

भरतपुर.जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के एक युवक के घर से शादी के 5 माह बाद दुल्हन नकदी और जेवरात लूटकर भाग गई. पीड़ित युवक ने घटना के संबंध में थाना चिकसाना पुलिस में युवती और उसके परिजनों के खिलाफ शादी का बहाना बनाकर धोखाधड़ी कर करीब 10 लाख रुपए की नकदी हड़पने और जेवरात चुराने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई (Fraud bride loot case in Bharatpur) है.

चिकसाना थाना क्षेत्र के बछामदी निवासी लोकेश कुमार ने रिपोर्ट में लिखा है कि करीब 5 माह पूर्व मथुरा के वेदप्रकाश से उसकी मुलाकात हुई थी. वेदप्रकाश ने अपनी बेटी राधा की शादी युवक के साथ करने की बात कही. साथ ही अपनी आर्थिक तंगी के हालात के बारे में भी बताया. युवक शादी को तैयार हो गया और शादी में दोनों पक्षों का खर्चा उठाने के लिए भी राजी हो गया. शादी से पहले ही वेदप्रकाश ने लड़के से 3 लाख रुपए ले लिए. उसके बाद शादी का दोनों तरफ का पूरा खर्चा करीब 3 लाख रुपए भी युवक ने ही वहन किया. शादी के बाद सब कुछ ठीक चलता रहा. बीते माह 27 मई को राधा के पिता और मां युवक के घर आए. सभी रातभर रूके. रात को युवक की पत्नी और सास-ससुर ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया.

पढ़ें:जोधपुरः शादी के 8 दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हन का नहीं मिला कोई सुराग, बिचौलियों को धरने की तैयारी में पुलिस

नशीला पदार्थ मिला खाना खाने से युवक और उसके परिजन बेहोश हो गए. सुबह जागे तो घर में रखी करीब 1 लाख रुपए की नकदी सहित करीब 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण आदि सामान गायब मिले. साथ ही पत्नी राधा और उसके माता पिता भी नहीं मिले. युवक और उसके परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. जब मथुरा स्थित जगदीश पुरम उनके मकान पर पहुंचे, तो वहां भी ताला लगा मिला. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details