राजस्थान

rajasthan

By

Published : Mar 26, 2021, 10:02 PM IST

ETV Bharat / city

भरतपुर : पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने डीग में मनाया होली मिलन समारोह

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह और उनके पुत्र कुंवर अनिरुद्ध सिंह डीग पहुंचे. जहां उन्होंने श्रीहिंदी पुस्तकालय से मुख्य बाजार तक पैदल भृमण कर कस्बेवासियों से संपर्क कर होली की राम-राम कर शुभकामनाएं दीं.

Bharatpur Holi Milan Celebration,  Holi Sneh Milan Vishvendra Singh,  Former Minister Vishvendra Singh Bharatpur
डीग में मनाया होली मिलन समारोह

डीग (भरतपुर).पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह और उनके पुत्र कुंवर अनिरुद्ध सिंह डीग पहुंचे. जहां उन्होंने श्रीहिंदी पुस्तकालय से मुख्य बाजार तक पैदल भृमण कर कस्बेवासियों से संपर्क कर होली की राम - राम कर शुभकामनाएं दीं. इस दौरान विधायक सिंह का खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया.

डीग में मनाया होली मिलन समारोह

इस मौके पर बृज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत फूलों की होली ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि होली प्रेम व भाईचारे का पर्व है जिसे सभी को सौहार्द्र के साथ मनाना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि डीग के विकास में सदैव तत्पर हूँ. कार्यक्रम से पूर्व विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कस्बे के श्रीहिंदी पुस्तकालय सभागार में होली की राम राम कार्यक्रम के अंतर्गत काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ.

इसी दौरान विधायक विशवेंद्र सिंह ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उपखंड क्षेत्र में चंबल परियोजना अंतर्गत लोगों को मिलने वाले पानी की समस्या सहित जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस दौरान विधायक सिंह ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए. होली मिलन समारोह के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

विधायक वाजिब अली के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग

महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए नगर से विधायक वाजिब अली के खिलाफ इलाके में धार्मिक आधार पर भेदभाव करने और साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की अपील की. महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने कहा है कि सरकार में उधारी के विधायक वाजिब अली की ओर से आए दिन गलत कार्य किए जा रहे हैं. आरोपी है कि उन्होंने अतिक्रमण हटाने के नाम पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटवाया. वहीं स्कूल जो अवैध तरीके से अतिक्रमण कर नाले पर बना हुआ है उसे पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details