भरतपुर. शहर के एमएसजे कॉलेज परिसर स्थित हनुमान मंदिर में 15 जुलाई को पुजारी के नाम चस्पा किए धमकी भरे पत्र के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने मंदिर के पूर्व पुजारी और उसकी पत्नी को (former priest and his wife arrest in bharatpur) गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बताया गया कि पुजारी की पत्नी ने पत्र लिखा और पुजारी ने मंदिर में धमकी भरा पत्र चस्पा किया था. पूर्व पुजारी मंदिर से हटाए जाने की वजह से खिन्न था जिसके चलते उसने ऐसा कृत्य किया.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि 15 जुलाई को धमकी भरा पत्र मिलने के तुरंत बाद पुजारी की सुरक्षा में पुलिस तैनात कर दी गई थी. इसके साथ ही कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में नजर बनाए रहे. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर 15 जुलाई सुबह 3.47 बजे एक अज्ञात व्यक्ति साइकिल से अछनेरा की तरफ से एमएसजे कॉलेज के गेट की तरफ आता दिखा. उसके बाद वापस वही आदमी सुबह 3.53 बजे कॉलेज गेट से निकलकर सारस चौराहा, बिजलीघर, मानसिंह सर्किल और कन्नी गुर्जर चौराहे से कृष्णा नगर जाता दिखा. व्यक्ति की पहचान बलवीर नगर निवासी मनोज शास्त्री पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई.
पढ़ें.Bharatpur: हनुमान मंदिर के पुजारी को मिली सिर धड़ से अलग करने की धमकी, भारी पुलिस बल तैनात