भरतपुर. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 8 मार्च को जन्मदिन है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा भरतपुर क्षेत्र और गोवर्धन के मंदिरों में दर्शन करने के लिए जा सकती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे से पहले पूर्व मंत्री रहे यूनुस खान ने भरतपुर पहुंचकर उनके रूट और यात्रा संबंधित अन्य तैयारियों का जायजा लिया.
8 मार्च को भरतपुर आ सकती हैं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कर सकती हैं कृष्ण मंदिरों के दर्शन
वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान (मंच) के भरतपुर जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह फौजदार ने बताया कि 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन है और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भरतपुर और ब्रज चौरासी कोस के कृष्ण मंदिरों में दर्शन करने के लिए आ सकती हैं. साथ ही इस अवसर पर जनता से भी रूबरू होने की संभावना है. हालांकि, अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के दौरे को लेकर कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है.
पूर्व मंत्री यूनुस खान ने लिया तैयारियों का जायजा
जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र फौजदार ने बताया कि हाल ही में पूर्व मंत्री यूनुस खान ने बृज चौरासी क्षेत्र पहुंचकर यहां के विकास कार्यों का दौरा किया. जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री यूनुस खान के इस दौरे को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे से पहले की तैयारियों का जायजा लेने के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःस्पेशलः कौन लेगा बेजुबानों का हाल...वेटनरी डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा राजस्थान
सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि वसुंधरा राजे अगर भरतपुर मंदिरों के दर्शन करने आती हैं तो इसे फिर से राजनीति में सक्रिय होने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, वसुंधरा राजे समर्थक, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बूथ लेवल तक मंच को मजबूत करने के भी निर्देश हैं. हालांकि, अभी तक वसुंधरा राजे सिंधिया के इस दौरे का कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन उनके समर्थक और कार्यकर्ता पूरी तरह से इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं.