भरतपुर. जिले के वन क्षेत्र में बीते लंबे समय से शिकारी सक्रिय हैं. शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिकसाना थाना क्षेत्र के इकरण से मृत वन्यजीवों समेत एक शिकारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही शिकार के काम में लिए जाने वाले कई हथियार और फंदे भी बरामद किए हैं. बता दें कि कार्रवाई के दौरान चार शिकारी वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गए.
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मुखबिर से शिकारियों के आने की सूचना मिली, जिस पर वन विभाग की टीम ने इकरन के पास में नाकाबंदी की. पहचान के अनुसार इकरन की तरफ से लाल झंडी लगा एक ऑटो आता हुआ दिखाई दिया, जिसे हाथ देने पर वह भाग छूटा. वन विभाग की टीम ने पीछा कर ऑटो को घेर लिया, लेकिन उसमें सवार चार शिकारी तब तक मौके से भाग छूटे. वहीं ऑटो चालक कल्लू को टीम ने पकड़ लिया.
वन विभाग की टीम ने शिकारियों के कब्जे से दो जिंदा मॉनिटर लिजार्ड (गोह), दो मृत जैकोल, तीन मृत जंगली बिल्ली समेत करीब दो दर्जन लोहे के फंदे और हथियार बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपी ऑटो चालक ने बताया कि करीब 15 दिन पहले वह उन 4 लोगों को इकरन छोड़ कर आया था. शुक्रवार सुबह अचानक से उनका फोन आया और उसे इकरन बुलाया. वहां पहुंचने पर उन्होंने थैलों में पैक करके मृत वन्यजीवों को ऑटो में लोड कर दिया. आरोपी ऑटो चालक ने बताया कि उसे यह सारा सामान और चारों लोग शहर की रनजीत कॉलोनी में स्थित एक दुकान पर छोड़ने थे.