राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेटे और भतीजे पर लगे अवैध खनन के आरोप तो वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने दिया ये जवाब... - bharatpur news

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने अपने बेटे और भतीजे पर लगे अवैध खनन के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि यह आरोप गलत हैं. आरोपों की जांच करा लें, सच सामने आ जाएगा. वहीं सीएम गहलोत और उनके बेटे को लेकर दिए वासुदेव देवनानी के बयान को उन्होंने फालतू की बातें करार दिया.

sukhram bishnoi statement,  illegal mining
सुखराम बिश्नोई के बेटे पर अवैध खनन का आरोप

By

Published : Jun 29, 2021, 3:25 PM IST

भरतपुर.वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. केंद्रीय पौधशाला में मंत्री बिश्नोई ने घर-घर औषधि योजना के तहत तैयार किए जा रहे औषधीय पौधों के बारे में जानकारी ली. भाजपा नेता वासुदेव देवनानी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके बेटे को जोधपुर का भगोड़ा बताए जाने के बयान पर सुखराम बिश्नोई ने कहा कि ये सब फालतू की बातें हैं. साथ ही बेटे और भतीजे पर लगे अवैध खनन के आरोपों को भी मंत्री ने गलत बताया.

पढ़ें: BJP ना राम की सगी ना कृष्ण की बस वोट की सगी... इनका एजेंडा संविधान और देश विरोधी : प्रताप सिंह खाचरियावास

सुखराम बिश्नोई से जब पत्रकारों ने उनके बेटे और भतीजे पर लगे अवैध खनन के आरोपों से जुड़ा सवाल पूछा तो मंत्री सकपका गए. उन्होंने आरोपों को गलत बताया और कहा कि भले ही आरोपों की जांच करा लें. जांच में सच सामने आ जायेगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में चंबल से पाइप लाइन डालकर पानी उपलब्ध कराए जाने की योजना भी जल्द ही साकार होगी और घना को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा.

बेटे और भतीजे पर लगे अवैध खनन के आरोपों पर मंत्री की सफाई

राजस्थान में करीब 4 माह पूर्व सहायक वन संरक्षक पद से उप वन संरक्षक पद पर पदोन्नत किए गए 32 अधिकारियों को अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है. जिसके जवाब में मंत्री बिश्नोई ने कहा कि इन अधिकारियों को जल्द ही नए स्थान पर नियुक्ति दी जाएगी. इससे पहले मंत्री ने केंद्रीय पौधशाला का निरीक्षण किया और घर-घर औषधि योजना के तहत तैयार किए जा रहे ढाई लाख औषधीय पौधों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि भरतपुर में चार प्रकार के औषधीय पौधे घर-घर वितरित किए जाएंगे और करीब इसके लिए 18 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details