भरतपुर.राज्य के खाद्य मंत्री रमेश मीणा रविवार को भरतपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई की और खाद्य विभाग के अधिकारियों से विभाग की समीक्षा की. मंत्री मीणा ने बताया कि सरकार का एक प्लान था हर जिले की समीक्षा हो, इस दौरान जो दूर के जिले थे सबसे पहले उनकी समीक्षा की गई है.
खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने की जनसुनवाई जनसुनवाई के दौरान मंत्री ने बताया कि हम जनता के लिए रोजमर्रा और गृहस्थी की चीज़ें लेकर आएंगे जो कि जनता को आसानी से उचित दामों पर मिल सके. साथ ही इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं पर कहा कि राजस्थान सरकार पूरी तरह से ऐसी घटनाओं के लिए प्रतिबद्ध है, कि इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगे.
पढ़ेंः भरतपुरः रस्सी से लटका मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस
रमेश मीणा ने बताया कि पुलिस को पूरी तरह से दिशा निर्देश दिए हुए है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नए-नए प्लान बनाएं और संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ कर अगर पुलिस को लगता है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए. वहीं इस मामले पर एक बैठक होगी जिसमें पुलिस से बात की जाएगी कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और क्या क्या करना चाहिए.
वहीं इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत चुनावो पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने नगर निगम और नगर परिषद में सबसे ज्यादा बोर्ड बनाये हैं और ग्राम पंचायत के चुनावों में भी कांग्रेस पूरी तरह से जीतेगी.