भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा मोहल्ला में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद से ही प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में प्रशासन की ओर से घर-घर खाद्य सामग्री और सब्जियों का वितरण कराया जा रहा है. प्रशासन की देखरेख में बुधवार को बयाना कस्बा की अलग-अलग कॉलोनियों में राशन वितरित कराया गया. साथ ही लोगों को कर्फ्यू की पालना करने के लिए जागरूक भी किया गया.
कृषि उपज मंडी के सचिव कौशल शर्मा ने बताया, कि प्रशासन के निर्देश पर 4 पिकअप गाड़ियों में खाद्य सामग्री और दो पिकअप में सब्जी लोड करवा कर अलग-अलग कॉलोनियों में घर-घर जाकर आपूर्ति कराई गई. जरूरत के अनुसार लोगों ने प्रशासन की ओर से निर्धारित दरों पर सामग्री खरीदी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए जब तक कर्फ्यू जारी रहेगा तब तक कस्बे में इसी प्रकार खाद्य सामग्री और सब्जी की आपूर्ति की जाएगी.