राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'खाकी' का 'साथी': उन सिपाहियों से मिलिए, जो बिना तनख्वाह लिए पूरी शिद्दत से करते हैं आदेश का पालन - police who are without salary

भारत के इतिहास में महाराणा प्रताप के वफादार घोड़े 'चेतक' का किस्सा तो सभी लोग जानते हैं. उसकी स्वामी भक्ति और वफादारी की कहानी जन-जन की जुबान पर रहती है. आज हम राजस्थान पुलिस के सैकड़ों सिपाहियों के बीच ऐसे ही 11 वफादार सिपाहियों की बात करेंगे. ये 11 सिपाही ऐसे हैं, जो बेजुबान होने के साथ ही पूरे वफादार भी हैं. ये न तो किसी आदेश की अवहेलना करते हैं और न ही तनख्वाह लेते हैं. फिर भी पूरी इमानदारी के साथ ये अपनी नौकरी करते हैं.

bharatpur news  horses in bharatpur police  police who are without salary  bharatpur police new
बिना तनख्वाह लिए करते हैं पूरी शिद्दत से आदेशों की पालना...

By

Published : Feb 14, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 11:36 AM IST

भरतपुर.जिले में राजस्थान पुलिस के इन ग्यारह सिपाहियों को, जिनको आम लोग सिर्फ घोड़े के रूप में देखते हैं. लेकिन हकीकत में पुलिस महकमा इन्हें अपने किसी सिपाही से कम नहीं आंकता. यही वजह रही है कि पुलिस महकमे में इन घोड़ों के जहां अलग-अलग नाम हैं. वहीं इनका पूरा सर्विस रिकॉर्ड भी संधारित किया जाता है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा ने बताया कि फिलहाल पुलिस की घुड़साल में 11 घोड़े हैं, जिनमें से तीन विदेशी नस्ल (थोरो) के हैं और वहीं आठ घोड़े देसी नस्ल (काठियावाड़ी व मालानी) के हैं. घुड़साल प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि इन सभी 11 घोड़ों का अलग-अलग नाम है, जिनमें कुश, राजा, मोहित, अभिनंदन, बहादुर, भास्कर, मेघ, राघव, आकाश, हैरी और स्टेप ऑन द गैस नाम है. विजेंद्र सिंह ने बताया कि इन सभी घोड़ों के अलग-अलग सवार भी हैं और यह अपने सवार की सिर्फ एक आवाज पर ही उनके पास पहुंच जाते हैं.

बिना तनख्वाह लिए करते हैं पूरी शिद्दत से आदेशों की पालना...

कर्मचारियों की तरह भरा जाता है सर्विस रिकॉर्ड...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा ने बताया कि जिस तरह से राजस्थान पुलिस के प्रत्येक कर्मचारी का एक सर्विस रिकॉर्ड संधारित किया जाता है. उसी तरह से सभी 11 घोड़ों का भी सर्विस रिकॉर्ड होता है. घुड़साल में सभी घोड़ों के पास उनके नाम, सवार, उम्र, रंग, नस्ल आदि की पट्टिका भी लगाई जाती है. साथ ही एक निश्चित उम्र पर इनको सेवानिवृत्ति भी दी जाती है. लेकिन तनख्वाह के रूप इनको दाना-पानी ही दिया जाता है. जहां एक तरफ कर्मचारी को प्रत्येक माह उसकी काम के एवज में तनख्वाह दी जाती है, वहीं घोड़े किसी प्रकार की तनख्वाह नहीं लेते. तनख्वाह के रूप में सिर्फ उनके खान-पान के विशेष इंतजाम किए जाते हैं.

यह भी पढ़ेंःस्पेशल: ना पानी, ना मिट्टी....फिर भी उग रहीं सब्जियां, जानिए आखिर कैसे

खाने-पीने के होते हैं विशेष इंतजाम...

कांस्टेबल नंदराम ने बताया कि इनके खान-पान के रूप में सर्दियों में गुड दिया जाता है. इसके अलावा प्रत्येक मौसम में 1 किलो 300 ग्राम चना, 900 ग्राम चापट, 2 किलो 220 ग्राम जौ और 8 किलो 170 ग्राम सूखी घास दी जाती है.और इन घोड़ों को खिलाई जाने वाली घास मामूली घास नही है या तो इसको अन्य जिलों से या फिर मध्य प्रदेश से मंगाई जाती है. ऐसे में औसतन एक घोड़े पर खान-पान का खर्चा प्रतिमाह करीब साढे 6 हजार के आसपास आता है.

ड्यूटी और दिनचर्या ड्यूटी के रूप में यह घोड़े भीड़ नियंत्रण, वीआईपी के पायलट ड्यूटी, रात्रि गश्त, जहां गाड़ी नहीं पहुंचती वहां पर गश्त देने के काम आते हैं. भरतपुर पुलिस के यह घोड़े एक बार कुंभ के मेले में हरिद्वार भी ड्यूटी देकर आ चुके हैं. वहीं कई बार खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी इन्हें भेजा जाता है. सुबह के वक्त इन घोड़ों की 1 घंटे मेहनत कराई जाती है, जिसमें सवार जीन लगाकर इन पर सवारी करता है. उसके बाद परिसर में ही मौजूद मिट्टी के मैदान में इनको सेंड बाथ कराई जाती है, जिससे इनकी 1 घंटे की मेहनत के बाद की थकान उतर जाती है. फिर सर्दी के मौसम में मालिश और गर्मी के मौसम में नहलाया जाता है.

यह भी पढ़ेंःशेखावत ने 'जल जीवन मिशन' की गति को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- राजस्थान सरकार की चाल धीमी

कुछ यूं होती है ज्वाइनिंग...

विभाग की एक कमेटी घोड़ों की खरीदारी करती है. उसके बाद इन घोड़ों को राजस्थान पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग दी जाती है. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद इन्हें जिला स्तर पर भेजा जाता है.

Last Updated : Feb 15, 2020, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details