भरतपुर.अटलबंद थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पांच शातिर बदमाशों (Crooks) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध हथियार (Illegal weapon) और जिंदा कारतूस (Live cartridge) भी बरामद किए हैं. पुलिस को सूचना मिली कि कुछ शातिर लोग शहर में किसी स्थान पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश बना रहे हैं. ऐसे में सुचना के तुरंत बाद अटलबंद थाने का जाब्ता पहुंचा और सभी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया.
सीओ सिटी हवा सिंह ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले जिले के कामां तहसील (Kaman Tehsil) से कुछ अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार किए गए थे. उसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने निर्देश थे कि सभी थाने अपने इलाके में ऐसे बदमाशों की धरपकड़ तेज करें. सोमवार को अटलबंद थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शहर के इंद्रानगर इलाके (Indranagar Area) में कुछ बदमाश एक घर के अंदर बैठकर वारदात करने की साजिश बना रहे हैं. उसके बाद थाने का पूरा जाब्ता मौके पर पहुंचा और जब बदमाशों की बात सुनी तो पता लगा कि सभी बदमाश कहीं पर डकैती डालने की साजिश बना रहे हैं.