राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कारस देव के लक्खी मेले का शुभारंभ...राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से आते हैं लाखों भक्त

वैर के जहाज गांव में कारस देव बाबा का पांच दिवसीय लखी मेले का शुभांरभ हो गया है. मेले का उद्धघाटन मंत्री भजन लाल जाटव ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वैर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि तोता राम गुर्जर ने की.

वैर में कारिश देव के लखी मेले का शुभांरभ हुआ

By

Published : Apr 21, 2019, 11:18 AM IST

भरतपुर.मेला आयोजन समिति के सदस्य खूबीराम गोठिया एवं नरपत सिंह गोठिया ने बताया कि मेला आयोजन से पूर्व मेले की वार्षिक बोली लगाई गई. मेले की बोली 6 लाख 72 हजार रुपये में खूबीराम गोठिया, नरपत सिंह गोठिया, शेरसिंह गोठिया, महेश गोठिया, हंसराज गोठिया और रघुवीर गोठिया ने संयुक्त रूप से ली. इस दौरान मंत्री भजन लाल ने कारिश देव को ढोक लगाकर देश में अमन-चैन की मन्नत मांगी.

वैर में कारिश देव के लखी मेले का शुभांरभ हुआ

आपको बता दें कि कारिश देव के मेले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लाखों भक्त आते हैं. सभी कारस देव को ढोक लगा कर प्रसादी चढ़ाते हैं और अपने परिवार के कुशलता की कामना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details