भरतपुर.गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके तहत शहर में शुक्रवार को फिट इंडिया रैली निकाली गई. रैली में चल रहे छोटे- छोटे बच्चों ने भरतपुर की जनता को मैसेज दिया. मैसेज के जरिए बताया कि शारीरिक व्यायाम हमारे जीवन में कितना महत्व रखता है. ये रैली शहर के लक्ष्मण मंदिर से शुरू हुई और शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई काली की बगीची पर रैली का समापन किया गया.
रैली में बच्चे शरीर को फिट रखने के लिए सड़कों पर व्यायाम करते नजर आए. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया. रैली में मलखंभ अकेडमी के बच्चों ने भाग लिया. देश में पहली मलखंभ एकेडमी भरतपुर में खोली गई है, जिसमें अभी तक 100 बच्चों का चयन किया गया.