भरतपुर. पूरे प्रदेश में शनिवार सुबह कोरोना से सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया. वैक्सीनेशन से पहले वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थी, लेकिन शनिवार सुबह भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में जब सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह और डॉ. लोकेश जिंदल को वैक्सीन लगाई गई, तो सारी भ्रांतियां दूर हो गई.
वैक्सीनेशन के दौरान सिर्फ मच्छर काटने जितना दर्द हुआ और करीब 45 मिनट बाद तक भी ना तो सिर दर्द हुआ और ना ही चक्कर आए, यानी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भरतपुर के सचिव डॉ. लोकेश जिंदल की माने तो वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति कोरोना से होने वाली मौत से पूरी तरह सुरक्षित है. ऐसे में लोगों को बिना किसी झिझक के आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए.
पढ़ें-LIVE : धौलपुर में वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्यकर्मी की तबीयत बिगड़ी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान उन्हें किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आए. साथ ही उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में वैक्सीनेशन के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर आते हैं, तो उसके लिए अस्पताल में ही अलग से उपचार की व्यवस्था की गई है, जिसमें फिजीशियन और एनेस्थीसिया के चिकित्सक हर वक्त मौजूद रहेंगे.
प्रथम चरण में 400 को वैक्सीनेशन