भरतपुर. जिले के डीग क्षेत्र में शुक्रवार रात को अवैध हथियारों की सूचना पर पास के गांव में दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घटना में डीग थाना प्रभारी (Firing on Deeg SHO) राजेश पाठक और एक कांस्टेबल घायल हो गए. घायलों को डीग के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को आरबीएम जिला अस्पताल रैफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गांव इकलेरा में अवैध हथियारों को सूचना मिली, जिस पर डीग थाना एसएचओ राजेश पाठक, कांस्टेबल जीतू और अन्य पुलिसकर्मी गांव में (Firing in Bharatpur) दबिश देने पहुंचे. यहां पर पुलिस सुनहरी ठाकुर के घर पर दबिश देने पहुंचे. लेकिन पुलिस को आता देख फायरिंग कर दी.