भरतपुर. शहर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में शुक्रवार शाम को एक फुटबॉल खिलाड़ी पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग (Firing on Football Player in Bharatpur) कर दी. फायरिंग में खिलाड़ी को चेहरे और गर्दन पर छर्रे लगे हैं. आरोपी बदमाश फायरिंग करने के बाद पूरे ग्राउंड का मोटरसाइकिल से एक चक्कर लगाकर फरार हो गए. साथी खिलाड़ियों ने घायल खिलाड़ी को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है.
ग्राउंड में दिनदहाड़े फुटबॉल खिलाड़ी पर फायरिंग जानकारी के अनुसार सूरजपोल क्षेत्र निवासी जितेश सैनी पुत्र प्रमोद सैनी शुक्रवार शाम को कॉलेज ग्राउंड में फुटबॉल खेलने गया था. अपने साथी खिलाड़ियों के साथ वो किट (कपड़े) बदल रहा था. इसी दौरान चार बदमाश एक बाइक पर सवार होकर ग्राउंड में पहुंचे और सीधे जितेश सैनी पर फायरिंग कर दी.
पढ़ें- DGGI Jaipur Action: टैक्स चोरी के सिंडिकेट का भंडाफोड़, फेक फर्म बनाकर 4521 करोड़ के फर्जी बिल किए जारी
फायरिंग में जितेश सैनी के चेहरे और गर्दन समेत शरीर के अलग-अलग अंगों पर छर्रे लगे हैं, जिससे जितेश घायल हो गया. फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे ग्राउंड में हड़कंप मच गया. घायल जितेश दौड़कर पुलिस क्वार्टर में घुस गया, लेकिन बेखौफ बदमाश फायरिंग करने के बाद पूरे ग्राउंड में एक चक्कर लगाया और उसके बाद मौके से फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि चार बदमाश एक बाइक पर और दो बदमाश एक अलग बाइक पर सवार थे. साथी खिलाड़ियों ने घायल जितेश को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, जितेश पर फायरिंग की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है.