राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में हर्ष फायरिंग, युवक को लगी गोली, घायल - Bharatpur Police News

भरतपुर के सेवर थाना इलाके में गुरुवार को एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक के परिजन उसे जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भरतपुर में फायरिंग की घटना, Firing incident in Bharatpur
भरतपुर में हर्ष फायरिंग

By

Published : Jan 30, 2020, 4:57 PM IST

भरतपुर. जिले की पुलिस हर्ष फायरिंग को लेकर काफी सख्त है, लेकिन उसके बावजूद भी शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की जा रही है. हर्ष फायरिंग के कारण कितने लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं, उसके बाद भी हर्ष फायरिंग पर अभी तक पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है.

भरतपुर में हर्ष फायरिंग

सेवर थाना इलाके में गुरुवार को एक घर में खुशियां अचानक गमगीन माहौल में तब्दील हो गई. एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक के परिजन उसे जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. घायल युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें- कोटा में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर विभाग की सख्त कार्रवाई, 2 बर्खास्त और 1 का डिमोशन

घायल युवक के परिजनों ने बताया कि पिंटू नाम के युवक की बारात गुरुवार को घसोला गांव आई थी. उन्होंने बताया कि शादी बुधवार को थी और गुरुवार को टीके की रस्म निभाई जा रही थी. परिजनों ने बताया कि इस दौरान एक युवक ने बंदूक से गोली चलाई जो कि वह गोली सीधे दूल्हे के भाई लोकेश को लग गई. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर्स ने इलाज के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आरबीएम चौकी पुलिस ने इसकी घटना की सूचना सेवर थाना इलाके को दी. जिसके बाद सेवर थाना पुलिस लोकेश के परिजनों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details