राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: सरपंच चुनाव को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में फायरिंग, एक की मौत

पंचायती राज चुनावों की तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में भरतपुर में दो पक्षों में होने वाले सरपंच चुनावों को लेकर रंजिश हो गई थी. जिसके बाद कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें विजयपाल नामक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

पंचायती राज चुनाव, Firing on sarpanch election
सरपंच चुनाव को लेकर फायरिंग

By

Published : Jan 12, 2020, 10:52 PM IST

भरतपुर. जिले में पंचायती राज चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन जिले में फायरिंग हो रही है. इस कड़ी में रविवार को नदबई तहसील में थाने के 50 मीटर की दूरी पर फायरिंग हुई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं सोमवार सुबह जिला आरबीएम अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

सरपंच चुनाव को लेकर फायरिंग

ऐसे में इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है. जानकारी के अनुसार मामला नदबई कस्बे का है. जहां मांजी गांव निवासी विजय पाल सिंह और उसके परिजनों के बीच सरपंच चुनाव को लेकर झगड़ा हुआ था और रविवार को नदबई थाने के बिल्कुल सामने कुछ बदमाशों ने विजयपाल नामक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद नदबई पुलिस उसे खून से लथपथ हालत में सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लेकर पहुंची. जहां उसे जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः पंचायत राज चुनाव फतेह करने की तैयारी में जुटी भाजपा, सोमवार को बुलाई अहम बैठक

दरअसल, नदबई थाना इलाके के गांव मांजी में एक ही परिवार के दो पक्षों में होने वाले सरपंच चुनावों को लेकर रंजिश हो गई थी. जहां विजयपाल नामक व्यक्ति सरपंच का चुनाव लड़ रहा था और आगामी 22 जनवरी को चुनाव मतदान होने थे. लेकिन उससे पहले ही अन्य परिजनों ने रविवार को विजयपाल को नदबई थाने के सामने ही घेर लिया और उस पर ताबतोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. नदबई थाना के सहायक उप निरीक्षक हरीश चंद्र ने बताया कि कस्बे में दो पक्षों में फायरिंग हुई थी. जिसमे गोली लगने से विजयपाल नामक व्यक्ति की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details