राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली - रूदावल थाना पुलिस

भरतपुर के रूदावल थाना इलाके में सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में जारी है. वहीं घायलों में दो व्यक्तियों को गोली लगी है.

bharatpur news,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  कमेंट को लेकर फायरिंग,  भरतपुर में फायरिंग, रूदावल थाना पुलिस,  bharatpur crime news
दो लोगों के लगी गोली

By

Published : Aug 1, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 8:00 PM IST

भरतपुर. जिले के रूदावल थाना इलाके में सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद फोटो पर कमेंट को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायलों में दो व्यक्तियों को गोली लगी है.

सोशल पोस्ट पर कमेंट को लेकर फायरिंग

दरअसल रूदावल विधानसभा के विधायक अमर सिंह जाटव का एक समर्थक वृन्दावन घूमने गया था. जिसके बाद उसने अपने सोशल पेज पर अपनी पत्नी के साथ एक फोटो पोस्ट कर दिया. लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर कर दिया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष को समझाया गया कि वह ऐसे कमेंट न करें, लेकिन आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष के घर शुक्रवार देर शाम पत्थर बाजी कर दी.

पढ़ेंःभरतपुर: बाइक सवार ने की नाबालिग बालिका का अपहरण करने की कोशिश, मामला दर्ज

शनिवार सुबह खेत पर काम करने जाते समय आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष के परिजनों को खेत मे पकड़कर उनके साथ मारपीट कर दी. मारपीट के समय शोरगुल की आवज सुन जब बाकी परिजन उसे बचाने के लिए पहुंचे तो आरोपी पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर डाली. जिसमें दो व्यक्ति गोली लगने से गंभीर घायल हो गए और बाकी के दो व्यक्तियों को धारदार हथियार से चोट आई है.

घायल व्यक्ति ओमवीर का कहना है गांव के कुछ लोग विधायक और उसके समर्थकों से बैर रखते हैं. जिसको लेकर वह आये दिन विधायक के समर्थकों के साथ झगड़े को उतारू रहते हैं. फिलहाल इस घटना की रूदावल थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details