राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में हाइवे पर फायरिंग, रंजिशन 3 युवकों पर हमला - भरतपुर में हाइवे पर फायरिंग

भरतपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने हाइवे की एक टी स्टॉल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गुरुवार शाम चाय पी रहे 3 युवकों पर फायरिंग की. 15 हमलावर दो गाड़ियों में सवार हो कर आए थे. घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Firing at Tea Stall in Bharatpur
रंजिशन 3 युवकों पर हमला

By

Published : Aug 19, 2022, 9:29 AM IST

भरतपुर.शहर के आगरा जयपुर हाइवे पर स्थित एक चाय की थड़ी पर गुरुवार शाम को चाय पी रहे तीन युवकों पर करीब 15 लोगों ने हमला कर दिया (Firing at Tea Stall in Bharatpur). दो गाड़ियों में सवार होकर आए आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें तीनों युवकों को छर्रे लगे हैं. तीनों घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों में पीढ़ी दर पीढ़ी से रंजिश चली आ रही है और उसी के चलते यह हमला किया गया.

गोलीबारी में घायल जाटोली निवासी रामवीर ने बताया कि गुरुवार शाम को वो, जितेन्द्र और दिनेश चाय की थड़ी पर बैठे चाय पी रहे थे. इसी दौरान दो गाड़ियों में सवार होकर करीब 15 युवक मौके पर पहुंचे और गाड़ी से उतरते ही दनादन फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में तीनों पीड़ितों के हाथ पैर में छर्रे लगे. आरोपी फायरिंग कर के मौके से फरार हो गए.

पढ़ें-मॉब लिंचिंग का गढ़ बन रहा अलवर और भरतपुर, आए दिन हो रहीं घटनाएं

फायरिंग की घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया. चिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि घटना को लेकर घायलों के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले आरोपी घना जाटोली, कल्याणपुर और मलाह निवासी विक्रम, सूरज, विकास, धर्मेंद्र पहलवान, गोपाल, सतीश आदि थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details