भरतपुर.शहर में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जोधपुर से आगरा जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई. पास में खड़े पुलिसकर्मियों को चलती बस में से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने बस के पीछे जीप दौड़ाकर बस को रुकवाया और सभी 13 यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा. उसके बाद अग्निशमन की मदद से बस की आग पर काबू पाया जा सका.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक निजी बस जोधपुर से चलकर आगरा जा रही थी, लेकिन चलती बस में अचानक से आग लग गई और धुआं बस के अंदर आने लगा. बस में धुआं देखकर यात्रियों को लगा कि कोई साथी यात्री धूम्रपान कर रहा है. लेकिन तभी यात्रियों को बस में आग लगने की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत ड्राइवर को इसकी जानकारी दी.