राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फायर ऑफिसर ने किया आरबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण, फायर इक्यूपमेंट मिले जर्जर हालत में - Bharatpur

भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में आज अचानक फायर ऑफिसर्स ने निरीक्षण किया. इस दौरान फायर अधिकारियों ने आग बुझाने वाले यंत्रो को चेक किया. तो सभी यंत्र कण्डम अवस्था में मिले.

फायर इक्यूपमेंट मील जर्जर हालत में

By

Published : Jun 14, 2019, 4:53 PM IST

भरतपुर. भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में आज अचानक फायर ऑफिसर्स ने निरीक्षण किया. इस दौरान फायर अधिकारियों ने आग बुझाने वाले यंत्रो को चेक किया. तो सभी यंत्र कण्डम अवस्था में मिले. इन यंत्रो के निरीक्षण के दौरान किसी बॉक्स की चाबी नहीं मिली तो किसी में पानी नहीं आया. तो कही फायर अलार्म नहीं मिले. जैसे ही अस्पताल के अधिकारियों को पता लगा कि फायर ऑफिसर अस्पताल के निरीक्षण कर रहे है. तभी सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

फायर इक्यूपमेंट मिले जर्जर हालत में

जब अस्पताल के अधिकारियों से पूछा गया कि यहां कोई फायर इक्यूपमेंट चलाने के लिए कोई परमानेंट कर्मचारी है. तो अस्पताल के अधिकारी कोई संतुष्ट जबाब नही दे पाए. जब बाद में अस्पताल के कार्यभार पीएमओ से फायर इक्यूपमेंट चलाने के लिए कर्मचारी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां पर जो गॉर्ड तैनात है, उनको ही इस सब की जिम्मेदारी दे रखी है. अस्पताल के निरीक्षण के बाद फायर अधिकारी असंतुष्ट नज़र आये. उन्होंने बताया कि फायर इक्यूपमेंट जर्जर हालत में मिले है. और इसके अलावा जो जो खामियां मिली है. इसके लिए अस्पताल के पीएमओ को नोटिस दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details