बयाना (भरतपुर). रुदावल थाना क्षेत्र के गांव पुरावाई खेड़ा में सोमवार को अचानक तीन छप्पर पोस मकानों में भयंकर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. काफी देर तक ग्रामीणों ने स्वयं के स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. जिसके बाद उन्होंने दमकल को सूचना दी. दमकल ने मौके पर पहुंच कर 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
तीन छप्पर पोस मकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान - rajasthan
रुदावल थाना क्षेत्र के गांव पुरावाई खेड़ा में सोमवार को अचानक तीन छप्पर पोस मकानों में भयंकर आग लग गई. दमकल ने मौके पर पहुंच कर 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
तीन छप्पर पोस मकानों में भयंकर आग, लाखों का नूकसान
गांव पुरावाई खेड़ा निवासी कुलदीप सोलंकी ने बताया कि गांव पुरावाई खेड़ा में महावीर सिंह, गुलाब सिंह और पूरणसिंह के छप्पर पोस मकानों में भीषण आग लग गई. जब तक दमकल आग पर काबू पाती तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने से घरो में भरा करीब पांच सौ मन पशु चारा, एक ट्रैक्टर, एक मोटर साइकिल, चार भैंस एक गाय सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए.
आग लगने के कारण अभी सामने नहीं आ पाया है.