भरतपुर.शहर की जवाहर नगर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक मकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. सूचना पाकर नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची और मकान का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया जा सका, तब तक घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए.
नगर निगम के फायरमैन नीरज ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6:30 बजे जवाहर नगर में आग लगने की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद दमकल के चालक रजनीकांत के साथ फायरमैन नीरज, रविंद्र और अजीत घटनास्थल पर पहुंचे. यहां चक्रपाणि गौतम के मकान नंबर 2/155 में आग लगी हुई थी. अग्निशमन टीम ने मकान का ताला तोड़कर कड़ी मशक्कत से करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया.