राजस्थान

rajasthan

चलती कार बनी आग का गोला, मुश्किल से बची महिलाएं और बच्चों की जान

By

Published : Nov 24, 2019, 12:53 PM IST

भरतपुर में मेगा हाईवे पर शनिवार देर रात मारुति कार में अचानक आग लग गई और लंबा जाम लग गया. कार के अंदर महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Bharatpur News, कार में लगी आग

भरतपुर. बयाना से वैर जाने वाले मेगा हाईवे पर शनिवार देर रात एक मारुति कार में अचानक आग लग गई. इसके बाद आस-पास के वाहन थम गए और रोड पर लंबा जाम लग गया. कार में सवार लोगों की चीख पुकार सुन मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

भरतपुर में चलती कार में लगी आग

बताया जा रहा है कि भीम नगर तिराहे के पास चलती हुई मारुति कार में अचानक आग लगी. इस दौरान कार के अंदर महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. वो शादी-समारोह में शामिल होने वैर की तरफ जा रहे थे. आग लगते ही अंदर बैठे लोगों में कोई भी नीचे नहीं उतर पाया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

पढ़ें: शादी से वापस आ रहे लोगों की पिकअप को लोक परिवहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 9 घायल

आग को देख अंदर बैठी महिलाएं और बच्चे चिल्लाने लगे और सड़क पर जाम लग गया. मौके पर इकठ्ठे हुए लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद जलती कार को पलट दिया. उस पर पानी और मिट्टी डाल कर आग को बुझाया गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details