भरतपुर. बयाना से वैर जाने वाले मेगा हाईवे पर शनिवार देर रात एक मारुति कार में अचानक आग लग गई. इसके बाद आस-पास के वाहन थम गए और रोड पर लंबा जाम लग गया. कार में सवार लोगों की चीख पुकार सुन मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि भीम नगर तिराहे के पास चलती हुई मारुति कार में अचानक आग लगी. इस दौरान कार के अंदर महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. वो शादी-समारोह में शामिल होने वैर की तरफ जा रहे थे. आग लगते ही अंदर बैठे लोगों में कोई भी नीचे नहीं उतर पाया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.