राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: बैंक के बाहर खड़ी कार में लगी भीषण आग, देखते ही देखते खाक - kotwali police bharatpur

भरतपुर के सर्कुलर रोड पर मंगलवार को एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक दमकल और पुलिस पहुंची, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. फिलहाल, अभी तक कार मालिक का पता नहीं चल पाया है.

कार में लगी आग  सर्कुलर रोड भरतपुर  कोतवाली पुलिस भरतपुर  bharatpur news  etv bharat news
बैंक के सामने खड़ी कार में अचानक लगी आग

By

Published : Aug 11, 2020, 6:35 PM IST

भरतपुर.शहर के सर्कुलर रोड पर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार में लाग लगते देख मौके पर अधिक संख्या में भीड़ जमा हो गई और रोड जाम हो गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस और फायरबिग्रेड को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन जब तक कार पूरी तरह से खाक हो चुकी थी. जैसे-तैसे कर दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और जाम को खुलवाया गया.

बैंक के सामने खड़ी कार में अचानक लगी आग

यह भी पढ़ेंःअलवर: कला महाविद्यालय के अंदर खड़ी कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक कोई व्यक्ति बैंक में किसी काम से आया हुआ था, जिसके बाद उसने अपनी कार बैंक के सामने खड़ी कर दी और अचानक कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. आग को देख मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और जाम को खुलवाया. पुलिस ने गाड़ी मालिक के बारे में काफी पूछताछ की. मगर गाड़ी मालिक के बारे में कुछ पता नहीं लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details