भरतपुर. शहर के नमक कटरा क्षेत्र के एक पॉजिटिव मरीज द्वारा अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाना भारी पड़ गया है. बुधवार को पॉजिटिव पाए गए दिल्ली से आए एक कोरोना मरीज द्वारा ट्रैवल हिस्ट्री में अपने साथ आए बेटा, पत्नी और साले का बेटा के बारे में जानकारी छुपाई गई थी. बाद में यह सभी लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जानकारी छुपाने वाले मरीज के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है.
यह भी पढ़ें-मजदूरों को लेकर संवेदनहीन है केंद्र...राजनीतिक द्वेष भुलाकर विपक्ष की बात सुने मोदी सरकारः गहलोत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि 24 मई को कोरोना मरीज, पत्नी, बेटा और साले का बेटा को लेकर दिल्ली से भरतपुर के नमक कटरा आए थे. आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे पॉजिटिव मरीज ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी है कि वह सीधे दिल्ली से अस्पताल आया है, ससुराल नहीं गया है. साथ ही गाड़ी में साथ आए अन्य परिजनों के बारे में उन्होंने कोई सूचना नहीं दी थी.