भरतपुर.राजकीय संग्रहालय भरतपुर से बेशकीमती ऐतिहासिक सोने का सिक्का गायब हो गया है. संग्रहालय की तिजोरी में रखा सिक्का गायब होने की जानकारी उस समय मिली जब कर्मचारियों और अधिकारियों ने तिजोरी की सफाई की. अब संग्रहालय के जिम्मेदारों ने मथुरा गेट पुलिस थाने में सिक्का गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार भरतपुर के राजकीय संग्रहालय की तिजोरी में 7 ग्राम वजन का सोने का एक सिक्का संजोकर रखा गया था. यह 500 एडी (करीब 1500 वर्ष) पुराना बताया जा रहा है. 28 जून 2021 को जब संग्रहालय के कर्मचारियों और अधिकारियों ने तिजोरी की साफ-सफाई शुरू की तो उसमें से यह ऐतिहासिक सोने का सिक्का गायब मिला.
पढ़ें:नगरफोर्ट के तालाब में दबे हैं मालवा सभ्यता के अवशेष, तालाब में उत्खनन के लिए मांगी अनुमति
इसके बाद संग्रहालय के कर्मचारी और अधिकारी कई दिनों तक सिक्के की तलाश करते रहे, लेकिन जब सिक्का नहीं मिला तो राजकीय संग्रहालय के क्यूरेटर हेमेंद्र अवस्थी ने 12 जुलाई को मथुरा गेट पुलिस थाने में ऐतिहासिक सोने का सिक्का गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. उधर, राजकीय संग्रहालय की तिजोरी से ऐतिहासिक सोने का सिक्का गायब होने की सूचना के बाद सभी कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि सोने का यह ऐतिहासिक सिक्का राजकीय संग्रहालय ने बयाना के किसी व्यक्ति से वर्ष 1960 में 200 रुपए में खरीदा गया था. उसके बाद इस सिक्के को राजकीय संग्रहालय की तिजोरी में रख दिया गया था. तिजोरी की एक चाबी संग्रहालय के अधीक्षक और एक खजांची के पास रहती है. ऐसे में सभी के लिए यह पहेली बनी हुई है कि आखिर तिजोरी के अंदर से सिक्का कैसे गायब हो सकता है. ऐसे में सिक्का चोरी होने की भी चर्चा तेज हो गई है.