राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bharatpur Road Accident : एक्सल टूटने से अनियंत्रित हुई कैंट्रा, चपेट में आने से दो महिला व एक बच्चे की मौत...एक अन्य बच्चा जख्मी

राजस्थान के जोधपुर में सोमवार को भींषण सड़क हादसा (Fierce Accident in Bharatpur) हो गया. जयपुर की तरफ से आ रही एक गाड़ी बेकाबू होकर हाईवे किनारे पैदल जा रही दो महिलाओं और दो बच्चों को चपेट में ले लिया. हादसे में दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. यहां जनें पूरा घटनाक्रम...

Bharatpur Road Accident
एक्सल टूटने से अनियंत्रित हुई कैंट्रा

By

Published : Jun 27, 2022, 10:02 PM IST

भरतपुर. जयपुर-आगरा हाईवे स्थित शीशम तिराहे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जयपुर की तरफ से आ रही एक कैंट्रा गाड़ी का (Bharatpur Road Accident) शीशम तिराहे पर अचानक से एक्सल टूट गया. एक्सल टूटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे पैदल जा रही दो महिलाओं और दो बच्चों को चपेट में ले लिया. हादसे में दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य बच्चे को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर कैंट्रा को छोड़ कर भाग गया.

सोमवार देर रात को शहर के शीशम तीराहे पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही (Bharatpur Three Died and one Injured) सीओ सिटी सतीश वर्मा, थानाधिकारी अटलबंध राजेंद्र शर्मा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने एक महिला और एक मासूम को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरी महिला जो गंभीर रूप से घायल थी, उसने अपना नाम 35 वर्षीय सुमन प्रजापत पत्नी द्वारिका प्रजापत निवासी गोपालगढ़ बताया.

भरतपुर सीओ सिटी ने क्या कहा...

चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद दूसरी महिला ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना में करीब 7 वर्षीय एक बालक भी (accident on jaipur agra high highway) घायल हुआ है, लेकिन वो भी अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था. करीब 2 घंटे तक पुलिस हादसे में मृत दोनों महिलाओं और मासूम बच्चे सहित घायल बालक के परिजनों की तलाश करने में जुटी रही. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

पढे़ं :Road Accident in Ajmer: ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस, 10 से अधिक यात्री घायल

घटना के संबंध में सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि घायल और मृतकों की अभी (Death in Bharatpur Accident) शिनाख्त नहीं हो पा रही है. पुलिस उनके नाम पते और परिजनों की तलाश में जुटी है. मृतकों के शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं, जबकि घायल बालक का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details