राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : विवाहिता की मौत, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - Murder charges

भरतपुर में शनिवार शाम एक और विवाहिता भेंट चढ़ गई. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने इसकी शिकायत मथुरा गेट थाने में करवाई है. जिसके बाद से ही मृतका के ससुरालीजन फरार चल रहे हैं.

भरतपुर न्यूज, विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप, ससुरालीजनों पर आरोप, ससुरालवाले फरार, Bharatpur News, Death of married woman, Murder charges, Accusation on in-laws, In-laws are absconding,

By

Published : Sep 8, 2019, 8:22 PM IST

भरतपुर.जिले में शनिवार रात को एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया. जिसके बाद मृतका के परिवार ने उसके ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मथुरा गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

मृतका उमा के पिता ने बताया कि उमा की शादी साल 2015 में भरतपुर के संजय नगर कॉलोनी में हुई थी, लेकिन शादी के 2 महीने के बाद से ही उसके सास ससुर उसे परेशान करने लगे. कुछ समय बाद उमा ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन उमा के पति पुष्पेंद्र के अन्य भाइयों के बच्चे लड़के थे. इसको लेकर सभी लोग उमा पर ताने कसते और दहेज लाने की मांग करते.

बेटी की मौत पर पिता ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

उमा के पिता ने आरोप लगाया कि शनिवार को जब घर पर उमा और उसके सास ससुर थे तब उन्होंने उमा को कुछ खिला दिया. जिसके थोड़ी देर बाद उमा की बुआ उससे मिलने उसके घर पहुंची. जब उमा की तबीयत खराब हो रही थी तभी उमा की बुआ उसे लेकर एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंची. जहां उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : जैसलमेर: जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

उमा के मरने की खबर सुनते ही ससुरालीजन अस्पताल से फरार हो गए. जिसके बाद उमा के परिजन उसके शव को लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे और ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल एसडीएम की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से उमा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस उमा के ससुरालीजनों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details