भरतपुर. दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के आह्वान पर सोमवार को भरतपुर के जिले के किसानों ने जिला कलेक्टरेट पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिला कलेक्ट्रेट के बाद सभी किसान रिलायंस मॉल पर पहुंचे, जहां किसानों ने मॉल पर ताला लगाया. जिसके बाद किसानों ने केंद्र सरकार और देश के उद्योगपतियों के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में बैठे किसानों ने आह्वान किया था कि देश के सभी किसान अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे. जिसको लेकर सभी किसान यूनियन और मजदूर यूनियन के लोग जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार पर दवाब बनाया जाएगा. साथ ही सरकार को पता लगेगा कि पूरे देश के किसान दिल्ली में बैठे किसानों के साथ हैं. जिससे सरकार काले कृषि कानून को वापस ले.