राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, रिलायंस मॉल पर लगाया ताला - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के आह्वान पर भरतपुर के किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा है. इसके अलावा किसानों ने रिलायंस मॉल पर पहुंचकर मॉल में ताला लगाया और उद्योगपतियों के खिलाफ नारेबाजी की.

Protest of farmers against industrialists, Kisan Protest at Bharatpur District Collectorate
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

By

Published : Dec 14, 2020, 3:43 PM IST

भरतपुर. दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के आह्वान पर सोमवार को भरतपुर के जिले के किसानों ने जिला कलेक्टरेट पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिला कलेक्ट्रेट के बाद सभी किसान रिलायंस मॉल पर पहुंचे, जहां किसानों ने मॉल पर ताला लगाया. जिसके बाद किसानों ने केंद्र सरकार और देश के उद्योगपतियों के खिलाफ नारेबाजी की.

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में बैठे किसानों ने आह्वान किया था कि देश के सभी किसान अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे. जिसको लेकर सभी किसान यूनियन और मजदूर यूनियन के लोग जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार पर दवाब बनाया जाएगा. साथ ही सरकार को पता लगेगा कि पूरे देश के किसान दिल्ली में बैठे किसानों के साथ हैं. जिससे सरकार काले कृषि कानून को वापस ले.

पढ़ें-हरियाणा सीमा पर डटे राजस्थान के किसान, एक दिन के उपवास पर रामपाल जाट

किसान नेताओं ने बताया कि कृषि कानूनों के आने से जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा. किसान कृषि छोड़ने को मजबूर हो जाएगा. इस कानून से पूंजीपतियों के अलावा किसी भी वर्ग को फायदा नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details