भरतपुर. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की आग अब धीरे धीरे फैलती जा रही है. आए दिन किसान भरतपुर जिले के अलग-अलग तहसीलों में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते हैं. शनिवार को किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के सामने मांग रखी कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले.
केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन इसके अलावा किसानों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान सरकार ने अपने आदमियों को टैक्टर परेड में शामिल किया और किसानों को बदनाम करने की साजिश रची.
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि किसान विरोधी कानूनों के विरोध में पूरे देश के किसानों ने दिल्ली को चारों तरफ से घेर लिया है. 26 जनवरी को किसानों द्बारा की गई ट्रैक्टर परेड में केंद्र सरकार ने अपने आदमियों को भेजा, जिससे किसान आंदोलन बदनाम हो. उसके विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा द्बारा पूरे देश में किसानों द्वारा अनशन किया जा रहा है. अगर केंद्र सरकार काले कानूनों को वापस नहीं लेगी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
पढ़ें-वोट देने वालों के लिए नहीं, नोट देने वालों के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार: पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की आग अब धीरे धीरे फैलती जा रही है. आए दिन किसान भरतपुर जिले के अलग-अलग तहसीलों में कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते हैं. आज किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के सामने मांग रखी कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले.