राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : किसान नेता राकेश टिकैत के पक्ष में किसानों ने की नारेबाजी, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

किसानों के खिलाफ की गई टिप्पणी और किसानों को गुंडा डकैत कहने पर किसानों ने भरतपुर में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत के पक्ष में नारेबाजी कर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

Latest Hindi news of Bharatpur, Farmer leader Rakesh Tikait
किसानों पर की गई टिप्पणी के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 29, 2021, 6:10 PM IST

भरतपुर.किसानों के खिलाफ की गई टिप्पणी और किसानों को गुंडा, डकैत कहने पर किसानों ने शुक्रवार को भरतपुर में विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इसके साथ ही उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत के पक्ष में नारेबाजी करते हुए अपना समर्थन दिया.

किसानों पर की गई टिप्पणी के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि जल्दी ही पूर्वी राजस्थान से किसानों का दल दिल्ली के लिए कूच करेगा. किसान नेता मनुदेव सिनसिनी ने बताया कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं. बीती रात को सरकार ने किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने और मारने की कोशिश की, लेकिन जब तक सरकार कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ें-भरतपुर: तमिलनाडु के 23 असहाय, निराश्रित लोगों के लिए खुले 'अपना घर' के द्वार, इनमें 5 कोरोना पॉजिटिव भी शामिल

इसके अलावा जिले में पंचायत कर दिल्ली के लिए अनेक किसान जत्था रवाना होगा और किसानों की ताकत बढ़ाएगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलनरत किसानों को और किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने और उनको मारने की रणनीति सरकार की ओर से रात में बनाई गई थी, लेकिन उससे पहले ही किसान वहां पहुंच गए और सरकार की रणनीति असफल हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details