भरतपुर. जिले में पानी की कमी से जूझते हुए किसानों के लिए गुरुवार को हुई बारिश सोना साबित हुई. हालांकि बारिश की बजह से मौसम में हल्की सी ठंड तो बढ़ी, लेकिन बारिश की वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे.
बारिश से किसानों के खिले चेहरे इस बारिश ने किसानों की सिंचाई के पैसे भी बचाए और मेहनत भी. जिले में पानी की कमी के चलते सिंचाई के लिए हमेशा ही किसानों को परेशान रहना पड़ता है. लिहाजा पानी की कमी के चलते कृषि करना एक बड़ा मुश्किल काम है.
पढ़ेंःकोटा में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी, IMD ने आगामी 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट
इस बीच गुरुवार को मौसम में बदलाव के साथ किसानों के लिए सोना बरसा. बारिश के कारण किसानों की फसल के लिए वरदान साबित हुई. क्योंकि गेंहू, सरसों, चना, मसूर और जौ की फसलों के लिए पानी की बेहद ज्यादा जरूरत होती है. उसके लिए बारिश बेहद फायदेमंद साबित होगी. किसानों ने बताया की जिले में पानी की कमी के चलते हमेशा ही सिंचाई के लिए चिंतित होना पड़ता है. साथ ही ट्यूबवेल से भी पानी सिंचाई के पानी के लिए निकलना मुश्किल होता है. लेकिन बारिश से फसलों को बेहद फायदा होगा और किसानों का काफी पैसा बचेगा.
बिना मास्क पहने लोगों पर हुई कार्रवाई कोरोना नियमों की अनदेखी करने पर प्रशासन सख्त...
भरतपुर में कोरोना का संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. अभी तक जिले में करीब 7500 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 103 मरीज अपनी जान भी गवां चुके है. उसके बावजूद भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे. जिसको लेकर प्रशासन ने शुक्रवार कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.