भरतपर. विगत दिनों हुई ओलावृष्टि से भरतपुर जिले के किसान काफी आहत हैं, क्योंकि किसान की फसल ओलावृष्टि से खराब हो चुकी है. कुछ दिनों पहले फुलवारा गांव में ओलावृष्टि से फसल खराबे के बाद गुलाब सिंह नाम के एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं रविवार को जिले नगला उपटेला गांव में एक और किसान ने मौत को गले लगा लिया.
बताया जा रहा है कि सुरेश फसल खराबे से काफी आहत था और उसपर कर्ज भी था. उसके लिए फसल ही उसके लिए जीने का नाम मात्र एक सहारा थी. शनिवार को सुरेश खेत से अपने घर आया और देर रात को फांसी के फंदे से झूल गया. सुबह के समय सुरेश के बेटे ने जैसे ही अपने पिता को फांसी के फंदे से झूलता देखा तो उसने अपने परिजनों और ग्रामीणों को बताया. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने सुरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
सुरेश के पास करीब 1 बीघा जमीन थी, जिस पर उसने सरसों की फसल बोई थी. इसके अलावा सुरेश ने गांव के कुछ किसानों से 7 बीघा जमीन लेकर उस पर भी सरसों बोई थी, लेकिन विगत दिन हुई ओलावृष्टि ने सुरेश की खून पसीने से खड़ी की गई फसल पर पानी फेर दिया. जिसके बाद से वह काफी आहत था. इसके अलावा सुरेश पर साहूकारों का कर्ज भी था. सुरेश का एक ही लड़का है, जिसका नाम सुनील है.