भरतपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office Bharatpur) में शुक्रवार को हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा (High Voltage Family Drama) हुआ. जीजा-साले के आपसी विवाद में कार्यालय परिसर में हंगामा देखने को मिला. यहां जीजा अपने साले से पीछा छुड़ाते हुए एसपी ऑफिस परिसर में गाड़ी लेकर घुस गया. पीछे से साला और उसके परिजन भी एसपी ऑफिस जा पहुंचे. बाद में मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को पकड़कर थाने ले गई.
वजह पति पत्नी की अनबन
जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में मालीपुरा निवासी अरुण की कुर्का नगला निवासी मोनिका से लव मैरिज (Love Marriage) हुई थी. लेकिन अब पति पत्नी के बीच काफी झगड़े होते हैं. पत्नी के परिजन भी अकसर इस विवाद में बेटी का साथ देने पहुंच जाते हैं. शुक्रवार को भी यही हुआ तो दोपहर करीब 12 बजे अचानक से अरुण अपनी गाड़ी दौड़ाता हुआ एसपी कार्यालय परिसर (SP Office Premises) में घुस गया.