भरतपुर.रूपवास ब्लॉक के गांव चक सामरी में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का आंकड़ा 8 पहुंच चुका है और तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. जिनको जयपुर के लिए रेफर किया गया है. वहीं इस हादसे को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के आबकारी आयुक्त जोगाराम सहित अन्य आबकारी अधिकारी मौके पर जांचे के लिए पहुंचे, लेकिन सिर्फ 8 महीनों के अंदर जहरीली शराब की वजह से 18 लोगों की मौत के सवाल पर आबकारी आयुक्त जोगाराम की बोलती बंद हो गयी और वह कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोल पाए.
भरतपुर : 8 महीनों में जहरीली शराब से 18 मौतें...आबकारी आयुक्त ने साधी चुप्पी - rajasthan news
भरतपुर जिले के रूपवास ब्लॉक में गुरुवार को जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत के मामले ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आबकारी आयुक्त जोगाराम मौके पर तो जांचे के लिए पहुंचे, लेकिन इस घटना से संबंधित एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
गौरतलब है कि विगत 12 जनवरी की रात को गांव में जहरीली शराब पीने के बाद कई लोगों की हालत खराब होने लगी थी, जिनको दिखाई देना बंद हो गया था और परिजनों ने उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और आठ को जिला आरबीएम अस्पताल में रेफर किया गया था. जहां 6 लोगों की आज मौत हो गई और इस तरह से अभी तक कुल मौतों का आंकड़ा 8 पहुंच चुका है.
जबकि एक अन्य घायल की मौत की भी सूचना मिल रही है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिका पुष्टि नहीं हो सकी है. इस हादसे के बाद पुलिस विभाग ने जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर इलाके में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. डिडेल ने बताया है कि सभी आबकारी अधिकारी व पुलिस को निर्देशित किया गया है कि जिले में जहां कहीं भी अवैध हथकड़ शराब का कारोबार चल रहा है, वहां तुरंत कार्रवाई की जाए.