भरतपुर.पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आवाहन के बाद रविवार को भरतपुर की जनता ने जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया और कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नही निकला. इसके अलावा जनता कर्फ्यू के सफल होने के बाद सभी लोग शाम के 05 बजते ही अपने अपने घरों की बालकनी में नजर आए और किसी ने थाली बजाकर तो किसी ने ताली बजाकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने कर लिए एक दूसरे का अभिवादन किया. इसके अलावा मंदिरों में भी शाम 05 बजे से आरती शुरू कर दी गई. इस दौरान शहर के लोगो में उतसाह भी देखने को मिला.
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आव्हान के बाद रविवार को शहर तो बंद रहा, लेकिन पुलिस भी खासी मुस्तेद नजर आई. जगह जगह पुलिस की तैनातगी की गई. जिससे कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से सड़कों पर न घूमे. साथ ही पुलिस की टीमें भी शहर में अलर्ट रही और अनाउंसमेंट कर सभी को हिदायत दी गई कि वह अपने अपने घरों से बाहर न निकले जिससे कोरोना वायरस को हम हरा सके. शहर में इक्का दुक्का मेडिकल की दुकानें ही खुली नजर आई. इसके अलावा किसी भी व्यापारी ने अपनी दुकान नहीं खोली.