भरतपुर. जिले में आयोजित दो दिवसीय उत्तरी भारत के इकलौते महिला दंगल में नेपाल के साथ देशभर की करीब 92 महिला पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें अलग-अलग राज्यों से आई महिला पहलवानों ने दो दिन में हुए 150 मुकाबले में दमखम दिखाया. वहीं समापन के दिन रविवार को महारानी किशोरी केसरी और भारत केसरी का खिताब हिसार की नेहा चौधरी और राजस्थान केसरी का खिताब भरतपुर की शिवानी चौधरी ने हासिल किया.
किसी ने 10 सेकंड में तो किसी ने 10 मिनट में मारी बाजी
प्रतियोगिता के दूसरे दिन करीब 50 मुकाबले हुए. इनमें कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, कुछ महिला पहलवानों ने तो मैदान में उतरते ही तगड़ा दांव लगाकर सिर्फ 10 सेकेंड में ही मुकाबला जीत लिया, तो कई महिला पहलवानों के बीच ऐसे कांटे के मुकाबले रहे कि पूरे समय तक एक-एक पॉइंट के लिए जूझती दिखी.
प्रियंका के हाथ से निकल गया खिताब
महारानी किशोरी केसरी और भारत केसरी का फाइनल मुकाबला हिसार के लिए नेहा चौधरी और मथुरा की प्रियंका चौधरी के बीच हुआ. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला रहा. एक-एक पॉइंट के लिए दोनों महिला पहलवानों ने जबरदस्त दांव पेंच लगाएं और समय पूरा होने पर दोनों के दो - दो पॉइंट रहे, लेकिन खिताब हिसार की नेहा चौधरी के नाम हो गया. असल में यह मुकाबला बराबर पॉइंट होने के बावजूद नेहा चौधरी के खाते में इसलिए चला गया, क्योंकि उसने एक ही बार में 2 पॉइंट बना लिए थे, जबकि प्रियंका चौधरी ने दो बार में एक - एक पॉइंट जुटाए थे. ऐसे में नियमानुसार भारत केसरी का खिताब नेहा चौधरी को प्रदान किया गया.