राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: उत्तरी भारत का इकलौता महिला दंगल, 2 दिन में 150 से ज्यादा मुकाबले, हिसार की नेहा बनी 'भारत केसरी' - Bharatpur women riot

भरतपुर में दो दिवसीय महिला दंगल का आयोजन किया गया. जिसका समापन रविवार को  हुआ. इस दंगव में देश भर की करीब 92 महिला पहलवान ने और 2 दिन में करीब 150 मुकाबले में अपनी प्रतिभा दिखाई.

भरतपुर उत्तरी भारत महिला दंगल,  Bharatpur news
भरतपुर में आयोजित दो दिवसीय महिला दंगल का समापन

By

Published : Dec 1, 2019, 10:52 PM IST

भरतपुर. जिले में आयोजित दो दिवसीय उत्तरी भारत के इकलौते महिला दंगल में नेपाल के साथ देशभर की करीब 92 महिला पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें अलग-अलग राज्यों से आई महिला पहलवानों ने दो दिन में हुए 150 मुकाबले में दमखम दिखाया. वहीं समापन के दिन रविवार को महारानी किशोरी केसरी और भारत केसरी का खिताब हिसार की नेहा चौधरी और राजस्थान केसरी का खिताब भरतपुर की शिवानी चौधरी ने हासिल किया.

किसी ने 10 सेकंड में तो किसी ने 10 मिनट में मारी बाजी
प्रतियोगिता के दूसरे दिन करीब 50 मुकाबले हुए. इनमें कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, कुछ महिला पहलवानों ने तो मैदान में उतरते ही तगड़ा दांव लगाकर सिर्फ 10 सेकेंड में ही मुकाबला जीत लिया, तो कई महिला पहलवानों के बीच ऐसे कांटे के मुकाबले रहे कि पूरे समय तक एक-एक पॉइंट के लिए जूझती दिखी.

भरतपुर में आयोजित दो दिवसीय महिला दंगल का समापन

प्रियंका के हाथ से निकल गया खिताब
महारानी किशोरी केसरी और भारत केसरी का फाइनल मुकाबला हिसार के लिए नेहा चौधरी और मथुरा की प्रियंका चौधरी के बीच हुआ. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला रहा. एक-एक पॉइंट के लिए दोनों महिला पहलवानों ने जबरदस्त दांव पेंच लगाएं और समय पूरा होने पर दोनों के दो - दो पॉइंट रहे, लेकिन खिताब हिसार की नेहा चौधरी के नाम हो गया. असल में यह मुकाबला बराबर पॉइंट होने के बावजूद नेहा चौधरी के खाते में इसलिए चला गया, क्योंकि उसने एक ही बार में 2 पॉइंट बना लिए थे, जबकि प्रियंका चौधरी ने दो बार में एक - एक पॉइंट जुटाए थे. ऐसे में नियमानुसार भारत केसरी का खिताब नेहा चौधरी को प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः जनजाति छात्रों को साल भर से नहीं मिली छात्रवृति, विद्यार्थी काट रहे विभागों के चक्कर

राजस्थान केसरी का खिताब शिवानी चौधरी
वहीं राजस्थान केसरी का खिताबी मुकाबला भरतपुर की शिवानी चौधरी और तुलसी गुर्जर के बीच रहा। मुकाबले में शिवानी विजेता रही और राजस्थान केसरी का खिताब प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता रही तुलसी गुर्जर को राजस्थान कुमारी का खिताब दिया गया.

23 साल से आयोजित हो रहा है महिला दंगल
जिला महिला कुश्ती संघ भरतपुर के यदुवीर सिंह ने बताया की भरतपुर में आयोजित होने वाला यह महिला दंगल उत्तरी भारत का एकमात्र महिला दंगल है. यह दंगल वर्ष 1996 से लगातार आयोजित किया जा रहा है. जिसमें देश भर की महिला पहलवान भाग लेती है. उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय दंगल महाराजा बच्चू सिंह और महाराजा बृजेन्द्र सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details