भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के सुहारी गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत में काम कर रही दो बहनों पर अचानक से बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा, जिससे करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
दो बहनों पर बिजली का तार टूटकर गिरा पढ़ें-शराब के पैसौं के लिए बेटे ने मां के साथ की मारपीट, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
ग्रामीणों का कहना था कि खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन कमजोर हो गई थी और उसे बदलने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को भी कहा था. लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को गांव सुहारी से दो बालिकाओं की करंट लगने से मौत की सूचना मिली.
मौके पर जाकर देखा तो सुहारी निवासी रेखा (24) पुत्री मंशो और पिंकी (12) पुत्री मंशो दोनों खेत में काम कर रही थी. उसी समय खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार टूट गई. इससे खेत में काम कर रही दोनों बहनें करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
पुलिस में दोनों शवों को कब्जे में लेकर भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद देर शाम को शव परिजनों को सौंप दिए गए. वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन कमजोर हो गई थी, जिसका बिजली विभाग की ओर से लंबे समय से कोई रखरखाव नहीं किया गया था. इस संबंध में कई बार विभाग के अधिकारियों को सूचना भी दी गई. लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते यह हादसा हो गया.