राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौत - भरतपुर से सड़क हादसा

भरतपुर में एक अज्ञात वाहन ने बुधवार देर रात एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद इलाज़ के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

woman dies in Bharatpur, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

By

Published : Sep 12, 2019, 1:20 PM IST

भरतपुर.सेवर थाना इलाके में एक अज्ञात वाहन ने बुधवार देर रात एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. इलाज़ के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. परिजनों ने थाने में घटना की एफआईआर दर्ज करवा दी है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

भरतपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत

सेवर थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि रामकली नाम की एक महिला एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी. रोजाना की तरह बुधवार को भी वो अस्पताल से काम करकेअपने घर वापस आ रही थी. लेकिन रोड पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें: बंदूक की नोक पर नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म...अब फोन पर दे रहा जान से मारने की धमकी

मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को पहचाना और उसके परिजनों को सुचना दी. जिसके बाद मौके पर उसके परिजन आए. इसके बाद उसे लेकर जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने इसकी सूचना सेवर थाना इलाके को दी. गुरुवार सुबह सेवर थान पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details