भरतपुर.कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. जिसके कारण लोगों को राशन की समस्या पैदा हो रही है, हालांकि प्रशासन लोगों के घरों तक राशन पहुंचा रहा है. लेकिन अब भी कुछ लोग इस राहत सामग्री से अछूते हैं. इस बीच भरतपुर में आर्थिक तंगी के चलते एक बुजुर्ग महिला ने सुजान गंगा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग मृतका के शव को नहर से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
लॉकडाउन के रोजगार ठप्प
बता दें कि मृतका का बेटा मुगफली और बर्फ का ठेला लगाता है, लेकिन लॉकडाउन के बाद उनका रोजगार पूरी तरह से ठप्प हो गया. जिसके चलते उनके पास राशन की समस्या होने लगी. जिससे निजात पाने के लिए मृतका के बेटे नरेंद्र ने अपने रोश्तेदारों से कुछ पैसे जुटाए और जैसे-तैसे कर अपना गुजारा कर रहा है.
पढ़ेंः लॉकडाउन: श्मशान पर नहीं मिल रही लकड़ी, परिजन इलेक्ट्रॉनिक मशीन से दाह संस्कार करने को मजबूर