भरतपुर. विश्व विरासत केवलादेव नेशनल पार्क इस बार भीषण जल संकट के दौर से गुजर रहा है. मानसूनी सीजन गुजरने वाला है और अभी तक उद्यान को जरूरत का सिर्फ 20% पानी ही मिल पाया है. अब आगे उद्यान को और पानी मिलने की संभावना भी ना के बराबर रह गई है. ऐसे में इस बार के पर्यटन सीजन में जहां उद्यान में कम प्रवासी पक्षी पहुंचने की आशंका सिर उठाने लगी (migratory birds in Keoladeo National Park) है. वहीं यहां आने वाले पर्यटकों को पक्षियों की कमी के चलते मायूसी हाथ लग सकती है.
550 में से सिर्फ 105 एमसीएफटी पानी:उद्यान के निदेशक अभिमन्यु सहारण ने बताया कि इस बार कम बरसात के चलते उद्यान को जरूरत का पूरा पानी नहीं मिल पाया है. पूरा मानसूनी सीजन निकलने के बाद भी घना को अभी तक सिर्फ 105 एमसीएफटी पानी ही मिल पाया है, जिसमें 12 एमसीएफटी चंबल से और करीब 93 एमसीएफटी गोवर्धन ड्रेन से मिला है. जबकि उद्यान को एक पर्यटन सीजन में 550 एमसीएफटी पानी की जरूरत होती है.
पढ़ें:केवलादेव उद्यान में जल संकट, पर्याप्त पानी नहीं मिला तो नहीं उठा पाएंगे नौकायन का लुत्फ
कम पहुंचेंगे प्रवासी पक्षी:उद्यान में जरूरत के अनुरूप पानी नहीं मिलने की वजह से देशी-विदेशी पक्षियों के कम पहुंचने की आशंका है. पानी की कमी के चलते यहां पक्षियों को पर्याप्त भोजन भी नहीं मिल पाएगा. ऐसे में आशंका है कि इस बार प्रवासी पक्षी यहां के बजाय किसी अन्य स्थान की ओर पलायन कर सकते हैं.