राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

थाने में नशेड़ी पुलिस कर्मी ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल...एसपी ने किया लाइन हाजिर - Video of Nadbai police station goes viral

भरतपुर में बुधवार को एक आरक्षी जितेंद्र गुर्जर ने नशे की हालत में थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने पुलिस आरक्षी का मेडिकल करवा कर उसे लाइन हाजिर किया गया.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Video of Nadbai police station goes viral, Nadbai Police Station
नदबई थाने में नशेड़ी पुलिसकर्मी ने मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Dec 23, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 6:05 PM IST

भरतपुर.जिले के नदबई पुलिस थाना में तैनात आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर ने शराब के नशे में थाने में जमकर उत्पात मचाया और अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ हाथपाई की. जिसके बाद इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने पुलिस आरक्षक जितेंद्र गुर्जर का मेडिकल कराया और लाइन हाजिर की कार्रवाई की.

नदबई थाने में नशेड़ी पुलिसकर्मी ने मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल

ग्रामीण सीओ हरिराम मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नदबई थाने में तैनात पुलिस आरक्षी जितेंद्र गुर्जर ने नशे की हालत में इस साथी पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की की. जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को देने के बाद आरक्षी जितेंद्र गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

पढ़ेंं-संगीता बेनीवाल ने अधिकारियों संग की बैठक, संप्रेक्षण गृह और बालिका गृह के हालात जल्द सुधारने के निर्देश

भरतपुर के नदबई पुलिस थाने में मंगलवार रात नदबई थाने में तैनात पुलिस कर्मी जितेन्द्र गुर्जर को थाने में उत्पात मचाने और अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ हाथपाई करने के मामले में लाइन हाजिर किया गया है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details