राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में रात से ही बूंदाबांदी जारी, तापमान में गिरावट

भरतपुर में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर मौसम विभाग लगातार जानकारी दे रहा है. वहीं, गुरुवार को भी दिन भर बादल छाय रहे. साथ ही भरतपुर में बूंदाबांदी भी देखने को मिली. जो शुक्रवार को भी जारी रही.

मौसम विभाग, Rain in bharatpur
Rain in bharatpur

By

Published : Mar 27, 2020, 2:53 PM IST

भरतपुर. जिले में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे और देर रात से बूंदाबांदी शुरू हो गई. जो कि शुक्रवार सुबह तक जारी है. बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को दिनभर बूंदाबांदी और अधिकतम तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है.

भरतपुर में बारिश

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद पूर्वी राजस्थान पर ऊपरी हवाओं का चक्रवात बन गया है. यही कारण है कि गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे और देर रात से शुक्रवार सुबह तक बूंदाबांदी जारी है.

तापमान में आई गिरावट

गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहने की वजह से दिन के तापमान में 3 डिग्री की कमी आई. गुरुवार को दिन का तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं शुक्रवार को सुबह भी बूंदाबांदी रही, जो कि दिनभर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. जिससे दिन का तापमान 8 डिग्री गिरकर 23 डिग्री तक जा सकता है.

पढ़ें- भरतपुर: RBM अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, VIDEO वायरल

आमतौर पर अप्रैल और मई में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार दिसंबर से ही मौसम में बार-बार बदलाव देखा जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बार-बार बरसात और ओलावृष्टि हो रही थी. हालांकि अप्रैल के प्रथम सप्ताह से से तापमान बढ़ने लगेगा.

बरसात होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम में आद्रता भी बढ़ गई. ऐसे में मौसम में परिवर्तन और अचानक तापमान में गिरावट से कोरोना संक्रमण की संभावनाएं भी बढ़ गई है. बदलते मौसम को देखते हुए लोगों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है. बता दें कि 2 दिन पहले भी भरतपुर जिले में आंधी और बरसात का मौसम रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details