भरतपुर.दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली निकालने वाले हैं. इसी बीच रविवार को भरतपुर में किसान संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किसान ट्रैक्टर रैली को पूरी तरह से समर्थन देने की बात कही. उन्होंने कहा है कि काफी समय से दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रधानमंत्री को अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं.
सुभाष गर्ग ने किसान ट्रैक्टर रैली को पूरी तरह से समर्थन देने की बात कही पढे़ं:गहलोत सरकार में तारों में बिजली नहीं आती लेकिन बिल लोगों को करंट मार रहा है: गुलाबचंद कटारिया
मंत्री गर्ग ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बंद कमरों में तीन काले कृषि कानूनों को पारित किया. जिससे किसानों को नुकसान होने वाला है. जबकि सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करना चाहिए और तीनों कानूनों को रद्द करना चाहिए. किसानों का हितेषी बनने का काम सरकार को करना चाहिए. दूसरी तरफ प्रदेश में सरकार की तरफ से खोले गए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में हिंदी माध्यम के अध्यापक बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं, जिस पर बोलते हुए मंत्री गर्ग ने कहा की इन स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी का माहौल मिलेगा. जहां कोई भी अध्यापक अंग्रेजी व हिंदी दोनों ही भाषाओं में बच्चों को पढ़ा सकता है.
निजी स्कूलों में पढ़ाई काफी महंगी है लेकिन अब ग्रामीण इलाकों के बच्चों को इन स्कूलों में ही अंग्रेजी का ज्ञान मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैंने भी अपनी पूरी पढ़ाई हिंदी माध्यम से की है मगर फिर भी मैं आज अंग्रेजी बोल सकता हूँ लिख सकता हूँ.