राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जब तक मैं विधायक हूं सिमको की 1 इंच जमीन को भी खुर्द-बुर्द नहीं होने दिया जाएगा: सुभाष गर्ग - cimmco land sale matter

गहलोत सरकार में चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सिमको वैगन फैक्ट्री की जमीन को खुर्द-बुर्द करने की बात का खंडन किया और कहा कि जब तक उनकी सरकार है, सिमको की एक इंच जमीन भी खुर्द-बुर्द नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सिमको में नया इन्वेस्टमेंट आएगा.

subhash garg latest news,  cimmco land sale matter
सिमको जमीन को खुर्द-बुर्द करने की बात को सुभाष गर्ग ने नकारा

By

Published : Sep 22, 2020, 12:29 AM IST

भरतपुर.सिमको फैक्ट्री की जमीन को लेकर प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बड़ा बयान दिया है. डॉ. गर्ग ने कहा कि जब तक मैं विधायक हूं सिमको की 1 इंच जमीन को भी खुर्द-बुर्द नहीं होने दिया जाएगा. सिमको की जमीन को लेकर कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि भरतपुर का औद्योगिक दृष्टिकोण से विकास हो इसलिए वो इस तरह की भ्रांतियां पैदा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने जिले की जनता को आश्वासन दिया कि इस सिमको में नया इन्वेस्टमेंट आएगा.

सुभाष गर्ग ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते की भरतपुर का औद्योगिक विकास हो

पढ़ें:सांसद बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई नागौर में सेना भर्ती रैली को यथावत रखने की मांग

चिकित्सा राज्यमंत्री ने बताया कि ऐसा कोई भी कानून नहीं बना है जिसके तहत सरकार द्वारा इंडस्ट्रियल उद्देश्य के लिए रियायत दर पर दी गई जमीन को कोई खुर्द-बुर्द कर सके. सरकार की तरफ से दी गई ऐसी जमीन को कोई भी व्यक्ति फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी में कन्वर्ट भी नहीं करा सकता. उन्होंने आगे कहा कि सिमको है, सिमको रहेगी और सिमको का विस्तार किया जाएगा. नया इन्वेस्टमेंट सिमको में आएगा. इसका मेरा प्रयास रहेगा. हमारा यह प्रयास है कि भरतपुर जिले में उद्योग और व्यवसाय बढ़ें, लोगों को रोजगार मिले. जो लोग ये भ्रम फैला रहे हैं कि सिमको फैक्ट्री की जमीन खुर्द-बुर्द की जा रही है. उसमें सच्चाई नहीं है.

सुभाष गर्ग ने कहा कि जब तक मैं विधायक हूं और जब तक हमारी सरकार है, मैं जनता को यह विश्वास दिलाता हूं कि सिमको की 1 इंच जमीन को भी फ्रीहोल्ड जमीन में कन्वर्ट नहीं करने दिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते लंबे समय से सिमको की जमीन को लेकर मजदूर, प्रशासन और सिमको प्रबंधन के बीच विवाद के हालात बने हुए हैं. सिमको मजदूर एवं शहर के कुछ नेताओं की ओर से भी सिमको की जमीन को खुर्द-बुर्द किए जाने के बयान जारी किए गए हैं, जिनका मंत्री सुभाष गर्ग ने सिरे से खंडन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details