राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

25 को केबीसी में बिग बी के सामने नजर आएंगे डॉ. भारद्वाज दंपति, प्रोमो जारी - डॉ. भारद्धाज दंपति होंगे हॉट सीट पर

कौन बनेगा करोड़पति का ऑफिशियल प्रोमो बुधवार रात को जारी हो गया. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने खासा अंदाज में 'अपना घर आश्रम' के संस्थापक डॉ. भारद्वाज दंपति को कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर स्वागत किया.

25 को केबीसी में नजर आएंगे डॉ. भारद्धाज, Dr. Bhardhaj will be seen in KBC on 25

By

Published : Oct 24, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 2:25 PM IST

भरतपुर. कौन बनेगा करोड़पति का ऑफिशियल प्रोमो बुधवार रात को जारी कर दिया गया है. जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने 'अपना घर आश्रम' के संस्थापक डॉ. भारद्वाज दंपति कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल शो कर्मवीर में प्रतिभागी के रूप में हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सवालों का जबाव देते नजर आएंगे.

25 को केबीसी में नजर आएंगे डॉ. भारद्धाज दंपति

बिग बी ने कहा कि हजारों जिंदगियां यूं ही बेहाल होकर गुजर जाती, अगर उनके जीवन में डॉ. बृजमोहन भारद्वाज और डॉ. माधुरी भारद्वाज ना आते और उन्हें अपने घर ना ले जाते. अमिताभ बच्चन ने डॉ. भारद्वाज दंपति के बारे में ऐसे ही परिचय के साथ कौन बनेगा करोड़पति में उन्हें आमंत्रित किया.

पढ़े:अजमेर दरगाह में पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों से नहीं वसूला जाता कोई टैक्स, फिर करतारपुर कॉरिडोर पर क्यों : अंजुमन कमेटी

कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर शो के ऑफिशियल प्रोमो में अमिताभ बच्चन अपनी चिर परिचित आवाज में डॉक्टर बृजमोहन भारद्वाज और डॉ. माधुरी भारद्वाज की मानव सेवा के बारे में बहुत ही भावुक अंदाज में बोलते हुए नजर आएंगे.

प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने कहा कि खराब टीवी और एक अस्वस्थ इंसान में कोई भी फर्क नहीं देखते और हम अपनों को भी ठीक वैसे ही घर से निकाल देते हैं, जैसे खराब टीवी को निकाल देते हैं. हजारों मजबूर जिंदगियां जिन्हें कभी धक्के मार कर, कभी धोखे से और कभी प्रताड़ित होकर खुले आसमान के नीचे भूख-प्यास से बेहाल उन्हें निकाल देते हैं. अमिताभ बच्चन बोलते हैं कि ऐसी हजारों जिंदगियां यूं ही बेहाल हालत में गुजर जाती हैं अगर इनके जीवन में डॉक्टर बृजमोहन भारद्वाज और डॉक्टर माधुरी भारद्वाज ना आते और उन्हें अपने घर ना ले जाते.

पढ़े: जयपुर में 24 लाख रुपए नगदी से भरा एटीएम लूटा, ATM के साथ सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए चोर

कर्म निष्ठ, कर्म साधक और कर्मवीर

प्रोमो में दिखाया गया है कि डॉक्टर भारद्वाज दंपति का बिग बी किस तरह से स्वागत करेंगे. अमिताभ बच्चन अपनी चिर-परिचित आवाज में बोलते हुए नजर आएंगे कि कर्म निष्ठ, कर्म साधक और आज के कर्मवीर डॉ. बृजमोहन भारद्वाज और डॉक्टर माधुरी भारद्वाज का तालियों के साथ अभिनंदन कीजिए. इसी के साथ डॉक्टर भारद्वाज दंपति की कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर एंट्री होगी. वहीं पूरे सेट पर सिर्फ तालियों की गूंज सुनाई देगी.

आश्रम के बारे में भी पूछा

डॉक्टर भारद्वाज दंपति के हॉट सीट पर बैठते ही अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले पूछा कि डॉक्टर भारद्वाज सबसे पहले 'अपना घर आश्रम' के बारे में और कुछ बताइए. हम सार्वजनिक रूप से आपसे जानना चाहेंगे और आपकी बात दर्शक और जनता को बताना चाहेंगे.

पढ़े: फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट, कहा - जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात सामान्य

अपना घर का उद्देश्य

अमिताभ बच्चन के सवाल के जवाब में डॉ. बृजमोहन भारद्वाज ने 'अपना घर आश्रम' के बारे में उन्हें पूरी जानकारी दी. गौरतलब है कि अपना घर आश्रम के डॉक्टर बृजमोहन भारद्वाज और उनकी पत्नी डॉ माधुरी भारद्वाज 25 अक्टूबर शुक्रवार को रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठे हुए देश की जनता से रूबरू होंगे.

Last Updated : Oct 24, 2019, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details