नदबई (भरतपुर). कस्बे में आए दिन हो रही लूट व चोरियों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. शुक्रवार को पीएनबी बैंक के सामने से गांव करीली निवासी रिटायर्ट अध्यापक शिवराम सिंह का दो लाख रुपयों से भरा बैग अज्ञात लोगों ने पार कर लिया. पीड़ित पंजाब नेशनल बैंक से किसी कार्य के लिए बैंक से पैसे निकाल कर लाए थे. बैंक से निकलते ही एक परिचित से बात की और बैंक के सामने परचून की दुकान पर समान खरीदते वक्त बैग दुकान पर रख दिया.
भरतपुर के नदबई में दिनदहाड़े पैसों से भरा बैग गायब, जांच में जुटी पुलिस - rajasthan
नदबई में शुक्रवार को चोरों ने दिनदहाड़े पीएनबी बैंक के सामने से पैसों से भरा बैग पार कर दिया. घटना उस वक्त की है जब पीड़ित बैंक से रुपये निकालकर सामने की एक दुकान पर रुक गया.
मौका पाकर चोरों ने लगाई बैग पर सेंध
जिसके बाद पलक झपकते ही अज्ञात लोगों ने पैसों से भरा बैग पार कर लिया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस वहां पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले को लेकर पुलिस पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी कैमर की फुटैज लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.