भरतपुर.जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 253 हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में विगत कुछ दिनों में ही रफ्तार पकड़ी है. वहीं अब चिकित्सा विभाग में भी कोरोना ने एंट्री कर ली है.
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना शहर की सब्जी मंडी से फैला है. क्योंकि आगरा, जो कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ था, वहां से भरतपुर में सब्जियां सप्लाई की जाती थी. जिसकी वजह से भरतपुर में कोरोना का संक्रमण फैला है.
इस बारे में सीएमएचओ ने बताया कि जिले में कोरोना फैलने का मुख्य पॉइंट शहर के कुम्हेर गेट की सब्जी मंडी है. क्योंकि सब्जी मंडी में आगरा से सब्जियां सप्लाई की जाती थी, जिसकी वजह से भरतपुर में ये संक्रमण फैला है. सबसे पहले पुलिस महकमे में जिला पुलिस अधीक्षक का गन मैन पॉजिटिव आया. क्योंकि गनमैन के भाई का सब्जियों का व्यापार है. जिससे उस तक संक्रमण पहुंचा. इसके अलावा उसकी मां की भी सैंपलिंग की गई थी. जिसके बाद वह भी पॉजिटिव पाई गई.