भरतपुर. शहर के जनाना अस्पताल में विगत दिनों अस्पताल के गेट पर हुए महिला के प्रसव के बाद चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने एक्शन लेते हुए रेजिडेंट अमृता चतुर्वेदी और सीनियर रेजिडेंट को कारण बताओ नोटिस दिया है. इसके अलावा दो ट्रॉली पुलर को लापरवाही बरतने पर हटा दिया गया है. साथ ही एम्बुलेंस कर्मी द्बारा प्रसूता के परिजनों से 500 रुपये मांगने पर एम्बुलेंस कर्मी को अग्रिम आदेश तक निलंबित करने के आदेश दिए है.
इस लापरवाही के बाद शनिवार देर शाम जिला कलेक्टर ने जनाना अस्पताल का दौरा किया और पीएमओ को आगे लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए. दूसरी तरफ महिला के प्रसव के दौरान जमीन पर नवजात गिरने के बाद नाबजात बच्चे की भी तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उसके परिजन नवजात को लेकर जनाना अस्पताल पहुंचे. जहां उसे भर्ती किया गया.
दरअसल विगत दो दिन पहले जनाना अस्पताल के गेट पर अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक महिला का प्रसव अस्पताल के गेट पर हो गया था. जिसके बाद बच्चा जमीन पर गिर गया. इस पूरी घटना को एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद राज्य चिकित्सा मंत्री ने मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर डाली.